तुम्हे सुनाए कैसे हाल-ए-दिल सुनाना मुश्किल सा हो गया है, के कश्ती पानी में आ गयी क्या चलाना मुश्किल सा हो गया है।
मुश्किल इस दुनियाँ मे कुछ भी नहीं, फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देतें हैं, अगर सचे दिल से हो रिश्ते तो, सितारे भी अपनी जगह उनके लिए छोड देते हैं