Dil Shayari
Dil Shayari
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
दिल लेके मुफ्त कहते हैं कुछ काम का नहीं,
उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया।
दिल लेके मुफ्त कहते हैं कुछ काम का नहीं,
उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
शादी से पहले दिल तरसता था,
तेरी जवानी को देखकर दिल बहकता था.
शादी से पहले दिल तरसता था,
तेरी जवानी को देखकर दिल बहकता था.
कोई क्या करे यहाँ तो सब दीवाना है,
वहां किसका चक्कर चाहता है तो इस दुनिया का क्या ठिकाना है.
कोई क्या करे यहाँ तो सब दीवाना है,
वहां किसका चक्कर चाहता है तो इस दुनिया का क्या ठिकाना है.
आज दिल दीवाना है ये प्यार का मस्ताना है,
इसे ये मत समझों ये तो जवानी का खजाना है.
आज दिल दीवाना है ये प्यार का मस्ताना है,
इसे ये मत समझों ये तो जवानी का खजाना है.
वो पुस्तक बेकार है जिसमें कवर न हो,
वो लड़की बेकार है जिसको लव न हो.
वो पुस्तक बेकार है जिसमें कवर न हो,
वो लड़की बेकार है जिसको लव न हो.
क्या तुमने तीर चलाया खाली जगह देखकर,
मैं तो पागल हो गया तेरे होठों की लाली देखकर.
क्या तुमने तीर चलाया खाली जगह देखकर,
मैं तो पागल हो गया तेरे होठों की लाली देखकर.
Latest Dil Shayari In Hindi, English
Latest Dil Shayari In Hindi, English
Click Here
Click Here