Top 50 Filmy Shayari Hindi, Filmi Bollywood Shayari Status April 7, 2021 by admin
Top 50 Filmy Hindi Bollywood Shayari, Filmi Bollywood Shayari Status Urdu And English And Filmy Funny, Sad, Love Shayari For HD Images Download, filmi Shayari Hindi Gaane Video mein Then 2021 Latest Hindi, English Filmy, Filmi Shayari.
Filmy Love Shayari
Contents
“आँख एसी लडी जो तेरी आँख से,
चोट दिल पे जो खाई मजा आ गया !!”
“भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें,
वो दिन जिन्दगी का आखरी दिन होगा !!”
“तुमसे कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें मालुम नहीं है !!”
“तुम्हें कोई और देखें,
तो जलता है दिल !!”
“जरूरत मुझे तेरी आज भी है पर कहते है ना की,
मोहब्बत भी ज़रूरी थी और बिछड़ना भी ज़रूरी था !!”
“कौन तुझे यूँ प्यार करेगा,
जैसे मैं करती हूँ !!”
“कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे,
मैंने खुद से भी ज्यादा तुझे चाहा है !!”
“हर किसीको नहीं मिलता,
यहाँ प्यार जिंदगी में !!”
“चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल,
इक तू ही धनवान है गोरी बाक़ी सब कंगाल !!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹”
“कौन तुझे यूँ प्यार करेगा,
जैसे मैं करती हूँ !!”

Filmy Shayari Hindi
“बस तेरा साथ हो,
चाहे जो बात हो !!”
“हो चाँदनी जब तक रात,
देता है हर कोई साथ,
तुम मगर अँधेरों में,
ना छोड़ना मेरा साथ !!”
“जब कोई बात बिगड़ जाये,
जब कोई मुश्किल पड़ जाये,
तुम देना साथ मेरा ओ हमसफ़र !!”
“मैं रहूँ या ना रहूँ,
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना !! “
“तेरे इश्क पर तेरे वक्त पर,
बस हक़ हो एक मेरा !!”
“मुझे रब ने बनाया किस लिये,
तुम्हें सता सकूँ इसलिये !!”
“जब यार करें परवाह मेरी,
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की !!
“तुमसे कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें मालुम नहीं है !!”
“हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना !!”
“जब कोई बात बिगड़ जाये
जब कोई मुश्किल पड़ जाये,
तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा !!”

Funny Filmy Shayari
“आज फिर तुमपे प्यार आया है,
हेहद और बेशुमार आया है !!”
“उस लड़की पे दिल आया है,
जिसने मुझे सताया है !!”
“भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें,
वो दिन जिंदगी का आखरी दिन होगा !!”
“कितना प्यारा है ये चेहरा,
जिस पर हम मरते है !!”
“अच्छा सिला दिया तूने,
मेरे प्यार का !!”
“तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है,
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है !!”
“तुमसे कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें मालुम नहीं है !!”
“कैसे मुझे तू मिल गयी,
किस्मत पे आये ना यकीन !!”
“बहार बनके आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में,
गुज़र ना जाये ये दिन कहीं इसी तमन्ना में !!”
“हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हें,
शादी भी एक बार होती हैं, और प्यार भी एक ही बार होता हैं !!”

Filmy Vs Filmi
“तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें मालुम नहीं है !!”
“तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है,
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है !!”
“अगर तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
तो सारी जन्नतें मेरे पास हो !!”
“तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं,
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं !!”
“मेरा एक सपना है मैं देखूँ तुझे सपनों में,
तू माने ना माने है तू ही मेरे अपनों में !!”
“राँझना हुआ मैं तेरा,
कौन तेरे बिन मेरा !!”
“कभी कभी जितने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है,
और हार कर जितने वाले को बाजीगर कहते है !!”
“चाहे ये जमीन ये आसमान रहे ना रहे,
तेरे मेरे प्यार की उम्र सलामत रहे !!”
“तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क पड़ता है,
बेदर्द थी जिंदगी बेदर्द है !!”
“झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है की नहीं,
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं !!
💖💖💖💖💖💖💖💖”

Sad Filmy Shayari
“आँख है भरी भरी और तुम,
मुस्कुराने की बात करते हो !!”
“हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना !!”
“बिन तेरे ना एक पल हो,
ना बिन तेरे कभी कल हो !!”
“दिल ने ये कहा है दिलसे,
मोहब्बत हो गई है तुमसे !!
❤️💚💜❤️💚💜”
“दूर जाओगे जो तुम,
मर जायेंगे हम,
सनम तेरी कसम !!”
“कभी कभी मेरे दिल मैं ख़याल आता हैं,
की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये !!
😍😍😍😍😍😍😍”
“अंजाम की परवा होती तो में इश्क़ करना छोड देता,
इश्क़ में जिद होती है और जिद का में बेताज बादशाह हूँ !!”
“चाहे ये जमीन या आसमान रहे ना रहे,
तुम्हारे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे !!”
“तेरे नाम पे मेरी जिंदगी,
लिख दी मेरे हमदम !!
❤️❤️❤️❤️❤️”
“दिल के अरमां आँसुओ में बह गये,
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गये !!”
“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पडता,
बस कहानी बड़ी होनी चाहिये !!
😎😎😎😎😎😎😎”
“बाबु मुशोय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए,
लम्बी नहीं !!
😎😎😎😎😎😎”
“अपना साया समझते थे जिनको,
लापता हो गये देखते देखते !!”
“जब यार करें परवाह मेरी,
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की !!”
“हो चाँदनी जब तक रात,
देता है हर कोई साथ,
तुम मगर अँधेरों में ना
छोड़ना मेरा साथ !!”
One thought on “Top 50 Filmy Shayari Hindi, Filmi Bollywood Shayari Status”