Shayari On Maa Baap In Hindi 2 Lines, Mothers Day Shayari Status March 12, 2021 by admin
Shayari On Maa Baap In Hindi Hello Friends Maa Par Hindi Shayari And English For Maa Shayari 2 Lines Then You Cane Find Here Mothers Day Shayari For Urdu Then Latest New 2021 Maa Shayari Status And Miss You Maa Shayari For Dp And Sms For Image And Photo Free Download Then Also By Here Maa Beta And Beti Love Shayari Video Then maa ke upar Shayari

Shayari On Maa In Hindi
Contents
“रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
Happy mother’s day 🌹🌹”
“का लिखा देखुँ , बस अपनी माँ की ”
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है.
Happy mother’s day 🌹🌹
“मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!
Happy mother’s day 🌹🌹
“रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे🌹🌹”
“ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ,
मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.”
“नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे
Happy mother’s day 🌹🌹
“वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है .
माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है…!!!!
Happy mother’s day 🌹🌹
“माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार,
फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।
Happy mother’s day 🌹🌹”

Maa Shayari Hindi 2 Lines
“यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!…
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
Happy mother’s day 🌹🌹”
“मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है,
मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है…
Happy mother’s day 🌹🌹”
“वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है
Happy mother’s day 🌹🌹”
“भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…
Happy mother’s day 🌹🌹”
“मुझे मोह्हब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से क्यों की
न जाने किस उंगली को पकड़ कर “माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा
Happy mother’s day 🌹🌹”
“जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
Happy mother’s day 🌹🌹”
“माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“सर्द की ये पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई !!
Happy mother’s day 🌹🌹”
“दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है?
“मदर डे” की शुभकामनाएं।🌹🌹”

Mothers Day Shayari Status
“बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना …
Happy mother’s day 🌹🌹”
“सब पूछते है मुझसे मौहब्बत है क्या ?
मुस्करा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ….
Happy mother’s day 🌹🌹
“सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.
🌹Happy mother day🌹
“अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
Happy mother’s day 🌹🌹”
“हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है,
मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था
Happy mother’s day 🌹🌹”
“रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा…
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ ..
Happy mother’s day 🌹🌹”
“नहीं हो सकता कद तेरा ऊचाँ किसी माँ से “ऐ खुदा”,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनाती है.
Happy mother’s day 🌹🌹”
“दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.
Happy mother’s day 🌹🌹”
“मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
Happy mother’s day 🌹🌹
“ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
Happy mother’s day 🌹🌹

Latest Maa Shayari In English
“माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.
Happy mother’s day 🌹🌹”
“खुदा की रहमत है हम पर जो उनका प्यार मिला,
जन्नत से हसीन कई यादो का उपहार मिला,
क्यों करे हम उस खुदा से अब कोई शिकवा कोई गिला
जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया जिसको पाकर मैं और तू खिला।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“कभी न उस घर में सूनापन हो,
जिन घरो में माँ के चरण हो।
Happy mother’s day 🌹🌹”
“किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
Happy mother’s day 🌹🌹”
“तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ,
मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं.
Happy mother’s day 🌹🌹”
“जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
Happy mother’s day 🌹🌹”
“बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है. हैप्पी मदर्स डे🌹🌹”
“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
Happy mother’s day 🌹🌹”
“क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक
Happy mother’s day 🌹🌹”
“हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
Happy mother’s day 🌹🌹”
“कौन कहता कि बचपन वापस नही आता…
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो ..!
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना ..!!
Happy mother’s day 🌹🌹”
2 thoughts on “Shayari On Maa Baap In Hindi 2 Lines, Mothers Day Shayari Status”