You can find here: funny shayari, Mohabbat, love, urdu, on friends, on dosti, in hindi for girlfriend, for doys, for sister in hindi, gandi comedy shayari, video, 2 line, download, wallpaper, for best friend, new funny shayari, best funny sms, comedy shayari for husband wife,
मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,
मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,
फिर आपने वहाँ खुजाया ये आपका सुकून था,
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,
ग़ौर फ़रमाइये हुज़ूर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का ख़ून था।
________________________
प्यारा सा चेहरा, मीठी सी आवाज़;
मासूम सा दिल, स्वीट सी मुस्कान;
परफेक्ट पेर्सोनलिटी, खुसमिजाज अंदाज़;
ये तो हुई मेरी बात… और बताओ कैसे हो आप?
________________________
क्या बताए ग़ालिब वो गुस्से में भी हम पे रहम कर गई;
लगाया कस के चांटा और सर्दी में गाल गरम कर गई।
________________________
मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके
दिल की विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई;
तकदीर ऐसी हमारी, अंपायर उसका बाप निकला,
जिसने ऊँगली नहीं उठाई!
________________________
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले;
जी भर के कभी ना पी पाया, क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।
________________________
Diwali New Shayari
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
________________________
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।
________________________
न वफ़ा का ज़िक्र होगा;
न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिस से भी होगी;
राखी के बाद होगी।
________________________
तुम्हे जब देखा हमने तो यह ख्याल आया;
बड़ी जल्दी में रब था जब तुमको बनाया;
तुम्हे जब देखा रब ने तो वो भी घबराया;
बनाना क्या था मुझको है मैंने क्या बनाया।
________________________
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर;
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर।
________________________
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे;
गौर फरमाइये:
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे;
क्योंकि हम पागलों से बहस नहीं करते।
________________________
अर्ज़ किया है:
मेरे इश्क के बालिंग ने उसके दिल का विकेट गिरा दिया;
पर तक़दीर तो देखो, उसका बाप अंपायर निकला;
मेरी बाल को “नो बाल” देकर फ्री हिट कर दिया!
________________________
तुम्हारी अदाओं पे मैं वारी-वारी;
तुम्हारी अदाओं पे मैं वारी-वारी;
क्या उधर लाइट आ री?
इधर तो आ री – जा री, आ री – जा री!
________________________
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी;
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा;
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर;
तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा।
________________________
धोखा मिला जब प्यार में;
जिंदगी में उदासी सी छा गई;
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को;
कम्भख्त मोहल्ले में दूसरी आ गई।
________________________
रिश्वत भी नहीं लेता कम्बखत जान छोड़ने की;
यह तेरा इश्क़ भी मुझे केजरीवाल लगता है!
________________________
वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते;
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली।
________________________
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ ;
तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो ;
थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो;
थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे।
________________________
कितना शरीफ शख्श है;
पत्नी पे फ़िदा है;
उस पे ये कमाल है कि;
अपनी पे फ़िदा है।
________________________
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है;
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है;
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ;
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है।
________________________
कोई तो बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लुटा देते;
हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी एक को निपटा देते;
अब सेलेबस देख कर ये सोचते हैं कि;
एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते।
________________________
दिल दो किसी एक को;
वो भी किसी नेक को;
जब तक मिल ना जाए कोई;
ट्राई करते रहो हर एक को।
________________________
बहुत खूबसूरत हो तुम;
खुद को दुनिया की बुरी नज़रों से बचाया करो;
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं;
गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो।
________________________
अर्ज किया है,
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन;
खौफ़नाक लहरों की;
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए;
तो घरवाली ही काफी है।
________________________
अर्ज़ किया है..
लड़की रो रो के लड़के से कह रही है..
वाह! वाह!!
लड़की रो रो के लड़के से कह रही है..
हाथ छोड़ दे कमीने नाक बह रही है।
________________________
Tags: Read here latest comedy shayari. We provided best collection of comedy shayari like hindi comedy shayari, new funny shayari, best funny sms, funny shayari, funny shayari for friend, girlfriend, husband/wife, funny status in hindi for whatsapp and facebook. Share and enjoy our comedy shayari collection in hindi and english font. shayari comedy shayari romantic comedy shayari gandi comedy shayari funny shayari for boys comedy shayari video comedy shayari in english 2 line funny shayari funny shayari for girls
2 thoughts on “Funny shayari hindi, comedy shayari hindi, friends love girlfriend”