Here you can brows Zindagi shayari in hindi lyrics sad 2 line & image pic dp status (ज़िन्दगी शायरी)
Zindagi shayari
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ…
Contents
1 वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ… 2 अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया…….. 3 कोन किसका रकीब (enemy) होता है, कोन किसका हबीब (friend) होता है बन जाते रिश्ते -नाते जहा जिसका नसीब होता है| 4 छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर. 5 ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता… 6 खूबसूरत है वो लब……जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!! खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए ! 7 कर्म तेरे अच्छे हे तो किस्मत तेरी दासी है! नियत तेरी अच्छी है तो घर तेरा मथुरा कशी है! 8 इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है. इश्क़ नही किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है… 9 जो गुज़र गया वो क्यों सोचें, आगे की बात करो वीरानों की बातें क्यों सोचें, गुलशन की बात करो पतझड़ की बातों को छोड़ो, नव वसंत की बात करो जीवन नहीं दुबारा मिलता, सबके हित की बात करो 10 सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की, ग़लतियो को सहन करने में हैं क्यू की बिना कमीयो का इंसान ढूँडने निकले तो ज़िंदगी भर अकेले ही रह जाओगे… 11 शुबह होती नही शाम ढलती नही नज़ाने क्या खूबी है आप मे के आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही 12 अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है… 13 कोई रास्ता नही दुआ के सिवा कोई सुनता नही खुदा के सिवा मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा 14 एक दिन किसी ने पूछा — कोई अपना तुम्हे छोड़ क चला जाये तो यूं क्या करोगे? हमने कहा: अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते….. 15 सूरज आग उगलता है सहना धरती को पड़ता है मोह्हबत निगाहे कराती है सहेना दिल को पड़ता है… 16 विश्वास और प्रेम में एक समानता है, दोनों में से किसी को भी जबरदस्ती पड़ा किया नहीं जा सकता…. 17 टूटा हो दिल तो दुःख होता है करके मोहह्बत ये दिल रोता है | दर्द का एहसास तो तब होता है आपको…… जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है 18 क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे हमसे तो जात अछि उन परिंदों की जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे 19 कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥ मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है। 20 मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं एब = weakness
Zindagi shayari
अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया……..
Zindagi shayari
कोन किसका रकीब (enemy) होता है,
कोन किसका हबीब (friend) होता है
बन जाते रिश्ते -नाते जहा
जिसका नसीब होता है|
Zindagi shayari
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
Zindagi shayari
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
Zindagi shayari
खूबसूरत है वो लब……जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!!
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के,
दुख मे शामिल हो जाए !
Zindagi shayari
कर्म तेरे अच्छे हे तो
किस्मत तेरी दासी है!
नियत तेरी अच्छी है तो
घर तेरा मथुरा कशी है!
Zindagi shayari
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…
Zindagi shayari
जो गुज़र गया वो क्यों सोचें, आगे की बात करो
वीरानों की बातें क्यों सोचें, गुलशन की बात करो
पतझड़ की बातों को छोड़ो, नव वसंत की बात करो
जीवन नहीं दुबारा मिलता, सबके हित की बात करो
Zindagi shayari
सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की,
ग़लतियो को सहन करने में हैं
क्यू की बिना कमीयो का इंसान ढूँडने निकले
तो ज़िंदगी भर अकेले ही रह जाओगे…
Zindagi shayari
शुबह होती नही शाम ढलती नही
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही
Zindagi shayari
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है…
Zindagi shayari
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा
Zindagi shayari
एक दिन किसी ने पूछा —
कोई अपना तुम्हे छोड़ क चला जाये तो यूं क्या करोगे?
हमने कहा:
अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते…..
Zindagi shayari
सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहेना दिल को पड़ता है…
Zindagi shayari
विश्वास और प्रेम में एक समानता है,
दोनों में से किसी को भी जबरदस्ती पड़ा किया नहीं जा सकता….
Zindagi shayari
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहह्बत ये दिल रोता है |
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……
जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
Zindagi shayari
क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे
Zindagi shayari
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।
Zindagi shayari
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं
एब = weakness
Tage: zindagi shayari in hindi font zindagi shayari 2 lines yehi hai zindagi shayari sad zindagi shayari in hindi aye zindagi shayari akeli zindagi shayari khubsurat zindagi shayari zindagi shayari in english Zindagi shayari in hindi lyrics sad 2 line & image pic dp status (ज़िन्दगी शायरी)
This post was published by admin on September 13, 2020 at 02:09 pm Posted in Zindagi shayari .
There's 1 Comment posted.
One thought on “Zindagi shayari in hindi lyrics sad 2 line & image pic dp status (ज़िन्दगी शायरी)”