Best Motivational Shayari Hindi, Motivational Shayari Students 2 Line July 16, 2020 by admin
Best Motivational Shayari Hindi
इसी तरह कांटो पर चलकर मंजिल, तुझको पानी है
राह कठिन ना कर सकती कुछ, यह सब को बतलानी है
—————————-
शोर गुल मचने से नाम नहीं बनता
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में चाप जाए ।
—————————-
५. खटकता तोह उनको हूँ साहब जहाँ में झुकता नहीं ,
बाकी जिन्हे अच्छा लगता हूँ वोह मुझे कभी झुकने नहीं देते ।
—————————-
६. खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो
की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले ।
—————————-
७. जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ ,
लेकिन कभी भी किसी की मजबूरी का फायदा मत उठाओ ।
—————————-
८. गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा ।
—————————-
९. अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी जिंदगी बदल देगा ,
तोह आईने में देखिये ।
—————————-
१०. मौका सबको मिलता है,
वक़्त सबका बदलता है,
कोई चाल चल जाता है,
कोई बर्दाश्त कर जाता है।
—————————-
११. जिद्द करना सीखो , जो लिखा नहीं है
मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो ।
—————————-
१२. ख्वाइश भले ही छोटी हो ,
लेकिन उसे पूरा करने क लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
—————————-
१३. जबतक शांत हूँ शोर कर लो क्यूंकि
जब मेरी बारी आएगी तब आवाज़ भी नहीं निकाल पयोगे ।
—————————-
१४. खुद के सपनो के पीछे इतना भागो ,
की एक दिन तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाए ।
—————————-
१५. कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तोह पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं ।
—————————-
१६. वक़्त तुम्हारा है मेरे दोस्त ,चाहे तोह इसे
सोना बना लो या फिर इसे सोने में गुज़ार लो ।
—————————-
१७. मेरे सपने मेरी नींद से कई गुना जरूरी है ।
—————————-
१८. किसी की सलाह से रस्ते जरूर मिलते है,
पर मंज़िल तोह खुद की म्हणत से ही मिलती हैं ।
—————————-
१९. मुझे महंगे तोहफे ही पसंद हैं मेरे दोस्त
अब अगली बार आओ तोह आपने साथ वक़्त ले आना ।
—————————-
२०. कामयाबी कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती ,
बस मोहताज होती है तोह तेरी दिलो जान से की हुई मेहनत की ।
—————————-
२१. जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे ,
वही मौका होता है करतब दिखाने का ।
—————————-
२२. बुरी आदते अगर वक़्त पे न बदली जाए,
तोह वह आदते आपका वक़्त बदल देती हैं ।
—————————-
२३. चुप चाप बैठे हैं आज सपने मेरे ,
लगता है आज हकीकत ने सबक सिखाया है ।
—————————-
२४. आप इतना छोटा बनिए की हर व्यक्ति आपके
साथ बैठ सके और इतने बड़े बनिए की जब
आप उठे तोह कोई बैठा न रहे ।
( Ashish Thapak)