Shayari On Life In Hindi, Zindagi Shayari Status In English Urdu March 1, 2021 by admin
Shayari On Life Hello Friends Shayari In English And Hindi On Life Then Also Here Shayari My Life On Deep Then Happy And Sad Single Life Shayari And Also By Here Zindagi Sachai Shayari For Hindi And Urdu Then Friends My Site 2 Line Shayari And 4 Line Then You Can Find Here Akeli Life And Odia Truth Life For Last Enjoy Shayari Then Facebook Wall For Love Marathi Image Download

Attitude Hindi Status Shayari Boy
“जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो दर्द छुपाना सीखो साहब !!”
“माँ बाप उम्र से नहीं
फ़िक्र से बूढ़े होते है !!”
“पैसा कमाते हुए कहीं उनको मत भूल जाना,
जिन्होंने अपना खून-पसीना एक करके आपको पाला है !!”
“जिन्हें अकेलेपन का एहसास हो ना,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिये हाजिर होते है !!”
“जो आपके साथ बुरे है,
उनके साथ ना अच्छे रहो ना बुरे,
सिर्फ उनसे दूर रहो !!”
“राजी रहा करो खुदा की रजा में,
तुमसे भी मजबूर इन्सान है इस जहाँ में !!”
“दूसरों पे मरने से अच्छा है,
खुद के लिये जिया करो !!”
“सुना है तारीफों के पुल के निचे,
मतलब की नदी बहती है !!”
“चाय और माँ की राय,
सुकून देने वाली होती है !!”
“सिर्फ खुद को ढूँढना है,
बाकी सब तो Internet पर है !!”

“सिंपल लोग ही लाइफ के मजे लेते है,
चालाक लोग बस उलझे रहते है !!”
“बनना ही है तो मंदिर के पुजारी बनो
हवस के नहीं !!”
“जो सब्र के साथ इंतज़ार करना जानते है,
उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है !!”
“अपना अच्छा वक्त उनको ही दो,
जो बुरे वक्त में आपके साथ थे !!”
“जो लोग दिल से फिकर करते है,
वो जुबाँ से ज़िक्र नहीं करते !!”
“सबकुछ टूट जाये पर वो भरोसा ना टूटे,
जो आप ने किसी पर अपने आप से ज्यादा किया हो !!”
“करेला बनो गुलाबजामुन नहीं,
वरना लोग खा जायेंगे !!”
“जिनके पास जितने का जूनून है,
उनको दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती !!”
“जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद
बनाने लग जाओ तो समझ लेना
रिश्ता टूटने की कगार पर है”
“तनहा चलना ही अच्छा है,
अगर तुम्हारे साथ Time pass हो रहा हो !!”

“Life में हरामी लोग आयेंगे और जायेंगे,
लेकिन तुझे तेरी मंजिल से प्यार करना है
ना की इन हरामी लोगों से !!”
“मुँह में ज़ुबान सबके होती है
पर कमाल तो वो लोग करते है
जो इसे सम्भाल कर रखते है”
“इन्सान भले ही React ना करें,
पर हर बात Notice जरुर करता है !!”
“उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात भर जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता !!”
“बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते है,
इस दुनिया में हँसने वाले सबसे ज्यादा रोया करते है !!”
“मज़बूरी का नाम लेकर साथ छोड़ देते है,
इस दौर के लोग अपना नसीब खुद लिखते है !!”
“अच्छे मर्दों की एकमात्र निशानी,
औरत को फसाया नहीं बसाया जाता है !!
“अपने बुरे वक्त का भी शुक्रिया अदा कीजिये,
क्योंकि उसीने आपको मजबूत बनाया है !!”
“रोयेंगे तो वो जिन्होंने आपके साथ गलत किया,
आप सबर कर के सब खुदा पे छोड़ दो !!”
“ये जिंदगी है साहब,
जीना सिखाये बिना मरने नहीं देती !!”

“सुंदरता मन की रखो, फेसवाश से सिर्फ मुँह
चमकते है दिल नहीं !!”
“दुआ है हर बाप की बेटी,
हमेशा ही सलामत रहे !!”
“लोग दिल दुखाये तो सब्र करो,
और रब के फैसले का इंतज़ार करो !!”
“भीड़ से कुछ अलग करो,
तभी लोग आपको देखेंगे !!”
“पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले,
जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है !!”
“साफ़ साफ़ बोलने वाले कडवे जरुर होते है,
लेकिन ये लोग धोखेबाज नहीं होते !!”
“जब तक खुद काबिल ना हो जाओ,
दूसरों को सलाह ना दिया करो !!”
“तुम्हारी सैलरी उस रिश्वत की तरह है,
जो तुम्हारे सपने भुलाने के लिये दी जाती है !!”
“आदमी के शब्द नहीं,
उसका वक्त बोलता है !!”
“जो लोग आज आप पर विश्वास नहीं कर रहे,
वो एकदिन सबको बताएँगे कि वो आपसे कैसे मिले थे !!”

“हालात के मारे होते है कुछ लोग,
वरना काबिलियत तो सब में होती है !!”
“बात सिर्फ उन्हीं से करो,
जिन्हें आपकी बातें सुनना पसंद हो !!”
“कुछ लोग आपसे सीखकर,
आप ही कोई सिखाने लगते है !!”
“अपने रास्ते खुद चुनिये,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर
और कोई नहीं जानता !!”
“किसके भरोसे बैठा है पगले,
एक तू ही है जो इतिहास बनाएगा !!”
“अपनी बीवी को धन्यवाद करें,
क्योंकि वह मौत से लड़कर आपको
बाप बनने की ख़ुशी देती है !!”
“ना हारने से न जीत से ख़ुशी मिलती है,
जितनी ख़ुशी तेरे मैदान में होने से मिलती है !!”
“खुबसूरत ना हो तो कोई बात नहीं,
सीरत खूब होनी चाहिये !!”
“जब कोई हमारी बात का यकीन ना करें,
तो फिर खामोश रहना ही बेहतर है !!”
“गुस्सा हमेशा उन इन्सान पर करो,
जो बाद में मनाना जानता हो !!”
“जो इन्सान अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो कुछ भी नहीं बदल सकता !!
“माँ-बाप के फैंसले शायद गलत हो सकते है,
लेकिन उनकी नियत कभी भी गलत नहीं होती !!”
“जो आपकी #Care करता है,
उसे हक़ है आप पर गुस्सा करने का !!”